बारहवीं के मेधावी छात्रों को उत्तराखंड सरकार का तोहफा, अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी होगी फ्री में

उत्तराखंड में सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बारहवीं के विज्ञान वर्ग के बच्चों के लिए एक खास पहल शुरू की है। जिसका…

1200 675 24303837 thumbnail 16x9 hjgff

उत्तराखंड में सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बारहवीं के विज्ञान वर्ग के बच्चों के लिए एक खास पहल शुरू की है। जिसका नाम सुपर 100 रखा गया है। ये कार्यक्रम मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के मकसद से शुरू किया गया है। इसके तहत सौ होनहार छात्र छात्राओं को बिना किसी शुल्क के कोचिंग दी जाएगी। और चयन उन्हीं बच्चों का किया गया है जिन्होंने एक खास परीक्षा पास की है।

राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस तरह की योजनाएं बच्चों का हौसला बढ़ाने का काम करती हैं। और साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मजबूत भी बनाती हैं। उनका दावा है कि ये कार्यक्रम उन छात्रों के लिए सफलता की सीढ़ी साबित होगा। जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। मंत्री का कहना है कि इस योजना से तैयार होने वाले बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की दुनिया में अपना नाम जरूर रोशन करेंगे।

बताया गया है कि ये कोचिंग एक जून से शुरू होकर पंद्रह जुलाई तक कुल पैंतालीस दिन चलेगी। और इसमें बच्चों को रहना खाना पढ़ने का सारा इंतजाम सरकार की तरफ से किया जाएगा। यही नहीं पढ़ाई के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम भी तैयार की गई है। और कोर्स के साथ साथ बच्चों का समय समय पर मूल्यांकन भी होता रहेगा। इसके अलावा उन्हें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों और जगहों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

कार्यक्रम में अवंती फेलोज संस्था का सहयोग लिया जा रहा है। लेकिन मंत्री ने यह भी कहा है कि इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए छात्रों को खुद मेहनत करनी होगी। कोर्स को समझना होगा। रोजाना अभ्यास करना होगा। मॉक टेस्ट देने होंगे। और समय का सही इस्तेमाल करना होगा। साथ ही तनाव से बचने के लिए उन्हें अपनी दिनचर्या को भी संतुलित रखना होगा। तभी ये योजना उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचा पाएगी।