भवाली बाजार में हड़कंप, ऊंची-ऊंची लपटें देख सहमे लोग भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें व मकान जलकर राख,

नैनीताल में भवानी के देवी मंदिर के पास रात 8:00 बजे शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से पांच दुकानें और उनके ऊपर बने मकान…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

नैनीताल में भवानी के देवी मंदिर के पास रात 8:00 बजे शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से पांच दुकानें और उनके ऊपर बने मकान में भीषण आग लग गई। एक दुकान में लगी आग ने चार और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और मुख्य बाजार आग की लफ्जों से धधक उठा।

प्रथम तल पर दुकानों में लगी आग में दुकानों के ऊपर मकान को भी जलाकर खाक कर दिया। इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। मगर तब तक लाखों रुपयों नुकसान हो चुका था।


सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे एक दुकान से आग की लपटे उठना शुरू हुई। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक अगल-बगल की चार और दुकान में चपेट में आ गई।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी और डिब्बो के पानी से आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग की लपटे तेज होने से काबू नहीं पाया जा सका। लोग लाचार होकर दुकान और घरों को जलता हुआ देखते रहे। फायर ब्रिगेड के वाहनों ने रात करीब 10.30 बजे आग पर काबू पाया। विकराल आग ने नीरू बधानी, बब्बू अहमद, महेश कनौजिया, नासिर, लक्ष्मी नेगी और कमला चौधरी की दुकानों को तबाह कर दिया। दुकान स्वामियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते एक दुकान से अन्य दुकानों में लग गई। उन्होंने कहा कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।


बाजार में आज के चलते ऊर्जा निगम ने बाजार क्षेत्र के एक फीडर की लाइट सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दी एसडीओ मनोज तिवारी का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली 3 घंटे तक बंद रही। जल संस्थान के आरपी डोभाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए विभाग की ओर से फायर ब्रिगेड वाहनों में पानी के टैंकर भराए।


मुख्य मार्ग के समीप लगी दुकानों की आज बहुत ज्यादा विकराल थी जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक को भी रोकना पड़ा इससे सड़कों पर भी वाहनों की लंबी कथा लग गई
आग लगने की सूचना पर एसपी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ प्रमोद साह ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता लगाया।

कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पांच दुकानों और मकान में आग लगते ही फायर ब्रिगेड के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने आग में बुझाने में काफी मदद की। आग लगने के स्पष्ट कारणों और नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को जांच करने के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा।