फिर सुर्खियों में चमोली डीएम संदीप तिवारी, सादगी से शादी के बाद अब इस काम के लिए हो रही चर्चा

उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी के तहत अपना विवाह पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने यह पंजीकरण…

1200 675 24297179 thumbnail 16x9 jgfd

उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी के तहत अपना विवाह पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने यह पंजीकरण 28 मई को गोपेश्वर में कराया था। इसी दिन उन्होंने डॉक्टर पूजा डालाकोटी के साथ विवाह किया था। डॉक्टर पूजा उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं की रहने वाली हैं। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और शादी के बाद गोपेश्वर मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया था। इस शादी की काफी चर्चा रही क्योंकि संदीप तिवारी 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में चमोली जिले के डीएम पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रहने वाले हैं और उत्तराखंड कैडर के अधिकारी हैं।

डीएम संदीप तिवारी ने यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस व्यवस्था में साल 2010 के बाद शादी करने वाले सभी दंपतियों के लिए विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय रहते विवाह पंजीकरण करवा लें ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो। चमोली जिले में अब तक कुल 12391 शादियों का पंजीकरण यूसीसी के तहत किया जा चुका है जबकि 521 आवेदन खारिज किए गए हैं। इसके अलावा तलाक के 22 आवेदन मिले जिनमें से 19 को स्वीकार किया गया और 9 को निरस्त कर दिया गया है।