इंडिगो की एक फ्लाइट को उस वक्त आपात लैंडिंग करनी पड़ी जब सोमवार को उड़ान के दौरान रांची जाते वक्त एक पक्षी टकरा गया था। इस विमान में कुल एक सौ पचहत्तर यात्री सवार थे। राहत की बात ये रही कि सभी मुसाफिर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ये घटना ऐसे वक्त में हुई जब हाल के दिनों में इंडिगो की फ्लाइट्स को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी तेज हवाएं तो कभी खराब मौसम की वजह से उड़ानों को बीच में ही संभालना पड़ा है।
सोमवार को जो फ्लाइट रांची जा रही थी उस दौरान अचानक एक पक्षी आकर विमान से टकरा गया। झटका लगते ही पायलट ने सतर्कता बरती और फौरन विमान को नीचे उतार दिया। न्यूज़ एजेंसी के हवाले से खबर है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वैसे उड़ान भरते या उतरते वक्त अक्सर पक्षी टकराने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यही वजह है कि एयरलाइंस हर बार विमान की अच्छे से जांच करती है फिर दोबारा इस्तेमाल करती है।
इससे ठीक एक दिन पहले भी इंडिगो की एक फ्लाइट में परेशानी आई थी। ये विमान रायपुर से दिल्ली जा रहा था। लेकिन जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने का वक्त आया तो धूलभरी आंधी ने सब कुछ रोक दिया। तेज हवा की वजह से पायलट को लैंडिंग टालनी पड़ी। जानकारी मिली कि हवा की रफ्तार अस्सी किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। हालात सुधरने तक विमान को हवा में ही घुमाया गया और जब स्थिति ठीक लगी तब सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
ऐसी ही एक और घटना दो हफ्ते पहले सामने आई थी। दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में दो सौ सत्ताइस लोग सवार थे। रास्ते में ओलावृष्टि की चपेट में आ गई थी फ्लाइट। झटकों की वजह से विमान में बैठे लोग डर गए थे। पायलट ने तुरंत श्रीनगर के एटीसी को सूचना दी। बाद में शाम छह बजकर तीस मिनट पर फ्लाइट को सकुशल लैंड करा दिया गया। सब यात्री और क्रू ठीक थे।
इस घटना के बाद उस विमान को एओजी में डाल दिया गया। मतलब अब उस फ्लाइट की पूरी जांच होगी उसके बाद ही उसे दोबारा उड़ाया जाएगा। श्रीनगर की इस फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह विमान हिल रहा था और अंदर बैठे लोग ईश्वर से दुआ मांग रहे थे।
इन तमाम घटनाओं ने एक बात तो साफ कर दी है कि हवाई यात्रा में कभी भी कुछ भी हो सकता है। लेकिन एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा जाता है। और हर कदम बहुत सोच समझकर उठाया जाता है।
