उत्तराखंड वन विभाग ने बढ़ाया चार्ज, जंगल वाले रास्तों पर गाड़ी चलाना हुआ महंगा, देखें लिस्ट

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रास्तों में गाड़ियां चलाने वालों के लिए अब एक बुरी खबर सामने आई है। वन विभाग में रास्तों पर चलने…

n6666789221748781077751f8fe3e2d52f7e05e68522f25524983c6f6f4912a014096763189c247d9d8a907

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रास्तों में गाड़ियां चलाने वालों के लिए अब एक बुरी खबर सामने आई है। वन विभाग में रास्तों पर चलने के लिए चार्ज को बढ़ा दिया है।

वन विभाग में निर्णय लिया उसके अनुसार मोटर मार्गो पर वाहन चलाना महंगा हो गया है।वन विभाग ने उत्तराखंड के सभी वन मार्गों के रख-रखाव के लिए लिया जाने वाला संधारण शुल्क 38 फीसदी तक बढ़ा दिया है।

इससे लालढांग-चिल्लरखाल सहित तमाम मार्गों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।


पूरे राज्य में रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र से गुजरने वाले हजारों छोटे मोटर मार्ग है और रख रखरखाव हो की जिम्मेदारी विभाग पर है। ऐसे सड़कों की मेंटेनेंस के लिए वन विभाग आने जाने वालों से हर फेरे का पैसा लेता है।

खासकर नदी क्षेत्र में खनन के लिए आने वाले वाहन इन्हीं सड़कों से जाते हैं। अब एक रास्ते पर चलने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
इसके लिए चार पहिया वाहनों और ट्रैक्टरों के लिए अलग-अलग चार्ज रखा गया है। वन विभाग ने वाहनों के चार्ज के लिए लिस्ट भी जारी की है। आइए देखते हैं।


किस वाहन के लिए अब कितना शुल्क


पहाड़ी रास्तों के जंगल वाले रास्ते पर गुजरने वाले वाहनों के लिए वन विभाग द्वारा लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में वाणिज्यिक उपयोग वाले भार वाहन-410 रुपये प्रति फेरा। खाद्य सामग्री वाले बड़े वाहन-180 रुपये। प्राइवेट कार-70 रुपये। बस-पिकअप-70 रुपये। कॉमर्शियल सवारी वाहन-140 रुपये। दोपहिया-15 रुपये देने पड़ेंगे। निजी ट्रैक्टर के लिए180 रुपये देने होंगे। व्यवसायिक ट्रैक्टर के लिए 240 रुपये और भैंसा बग्गी-50 रुपये देने होंगे। इस तरह अब पहाड़ी रास्तों पर बार-बार यात्रा करने वाले वाहनों को ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा, जिससे उनकी जेब पर असर पड़ेगा।