कोरोना ने फिर दी दस्तक,3395 एक्टिव मरीजों के साथ देश में चिंता बढ़ी,सरकार ने जारी की चेतावनी

देश में कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है। एक्टिव केस की संख्या अब तीन हजार से भी ऊपर पहुंच चुकी है। ताजा आंकड़ों…

n66665013117487596263682c939755cdd8abbb5d82e5fac56a3dbb8641abceff7cefd61d56eba32e15e723

देश में कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है। एक्टिव केस की संख्या अब तीन हजार से भी ऊपर पहुंच चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल तीन हजार तीन सौ पच्यानवे लोग फिलहाल कोरोना से जूझ रहे हैं। सबसे ज्यादा केस केरल से सामने आए हैं जहां तेरह सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं। महाराष्ट्र में चार सौ सड़सठ और दिल्ली में तीन सौ पचहत्तर मरीज हैं जो इस वक्त संक्रमित हैं।

देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो गुजरात में दो सौ पैंसठ। कर्नाटक में दो सौ चौंतीस। तमिलनाडु में एक सौ पचासी। पश्चिम बंगाल में दो सौ पांच और उत्तर प्रदेश में एक सौ सत्रह एक्टिव केस हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है और सरकारें फिर से सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।

कर्नाटक सरकार ने बच्चों को लेकर खास हिदायत दी है। सरकार ने साफ कहा है कि अगर किसी बच्चे को बुखार या सर्दी खांसी जैसे लक्षण हैं तो उसे स्कूल न भेजें। जब तक बच्चा पूरी तरह से ठीक न हो जाए तब तक घर पर ही रखें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

उधर मिजोरम में भी सात महीने बाद दो कोरोना केस सामने आए हैं। इससे पूर्वोत्तर राज्यों में भी चिंता बढ़ गई है और अब सभी राज्य सतर्क हो गए हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर केस हल्के हैं और ठीक हो रहे हैं। केरल में ज्यादा केस आने की एक वजह यह भी हो सकती है कि वहां जांच ज्यादा की जा रही है।

लोगों से अपील की गई है कि अभी भी कोरोना से जुड़ी सावधानियों का पालन करें। लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं और बिना वजह भीड़भाड़ से दूर रहें।