अंकिता को अतिरिक्त सेवा का दबाव दिया, फैसले के बाद मां फूट-फूटकर रोई पिता भी निराश नजर आए

ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी हत्या मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को हत्या…

IMG 20250531 135949

ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी हत्या मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके अलावा उन्हें साक्ष्य छुपाने के आरोप में भी सजा मिली है। साथ ही अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत भी तीनों दोषी पाए गए हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कठोरतम सजा सुनाई गई है।

करीब दो महीने तक चली सुनवाई में अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों की दलीलें सुनकर मामले की गहनता से जांच की। इस दौरान कुल 47 गवाहों ने अदालत में बयान दिए जबकि 260 से अधिक दस्तावेजी साक्ष्य भी पेश किए गए। अभियोजन ने तर्क दिया कि अंकिता रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी जहां उसे आरोपियों ने अनैतिक दबाव में रखा था। अंकिता ने इस दबाव का विरोध किया और वहां से जाने की इच्छा जताई। आरोपियों ने उसे बाहर घुमाने ले जाकर फिर वापस रिसॉर्ट नहीं लाया। छह दिन बाद उसका शव चीला नहर से बरामद हुआ।

अदालत ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें सजा सुनाई। फैसले के बाद अंकिता की मां सोनी देवी ने कहा कि उन्हें सजा से पूरी तरह संतुष्टि नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और वे इस लड़ाई को उच्च न्यायालय तक लेकर जाएंगी। अंकिता के पिता बीरेंद्र सिंह ने भी दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की।

इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। तीनों आरोपियों को जेल से अदालत में पेश किया गया। बचाव पक्ष ने भी अपनी दलीलें और गवाह पेश किए लेकिन अदालत ने अभियोजन पक्ष के तर्कों को अधिक मजबूत पाया। दोनों पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई फैसलों को इस मुकदमे में नजीर के तौर पर प्रस्तुत किया।

यह मामला उत्तराखंड में बेटियों की सुरक्षा और न्याय की लड़ाई का प्रतीक बन गया है। जहां एक मां अपने बच्चे के लिए इंसाफ मांग रही है और पूरे समाज में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ चेतावनी भी है कि किसी के साथ गलत न हो। उम्मीद है कि न्याय की इस लड़ाई में आगे भी सफलता मिलेगी।