अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को उतारा मौत के घाट, आखरी व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा – हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई….

चंडीगढ़ पुलिस के एक जवान द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। मृतक जवान…

n666417712174859057857156727830b3489dfa302107282c2f6ff7966d9ac79774b2fffa3061c6dc123ccf

चंडीगढ़ पुलिस के एक जवान द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। मृतक जवान हरियाणा का रहने वाला था। वह चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुआ था। मृतक अपने परिवार के चंडीगढ़ में ही रह रहा था।


बताया जा रहा है कि कैलाश 2022 का कांस्टेबल था और फिलहाल सेक्टर 43 स्थित जिला अदालत में सुरक्षा ड्यूटी कर रहा था। रात 10:30 बजे उसने अपने सरकारी आवास में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।


गोली उसके सिर के आर-पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही किसी पारिवारिक या मानसिक तनाव की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।


पुलिस जांच में यह पता चला है कि मरने से पहले कैलाश का अपने मोबाइल फोन में स्टेटस लिखा था।हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक किस तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहा था। जिस समय कैलाश ने खुद को गोली मारी, उस समय वह घर में अकेला था।

उसने तेज आवाज में म्यूजिक लगा रखा था और उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ नीचे पार्क में टहलने गई हुई थी, उस समय कैलाश ने खुद को गोली मार ली।


गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत उसके क्वार्टर की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।