उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद को आग लगा ली। यह घटना फेफना थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव की है। युवक ने शादी से मना करने पर ऐसा कदम उठाया। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले दूसरे शहर से पैसा कमाकर लौटा था और सीधे युवती के घर गया था। शादी के लिए दबाव डालने लगा। युवक ने अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर युवती के घर पहुंचा। जब शादी से साफ इंकार हुआ तो उसने खुद को आग लगा ली।
https://x.com/8E31kYZlXjGW2Oy/status/1927293292598710340?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1927293292598710340%7Ctwgr%5E0e17267fe3cf0507dbb0003699df60351d80a31b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
आग की लपटें देखकर वहां मौजूद लोग सहम गए। कुछ ने बचाने की कोशिश की लेकिन आग बहुत तेज थी। युवक तेज भागता हुआ घर के सामने आया। तभी कुछ लोग उस पर पानी और कपड़ा डालकर आग बुझाने लगे। घायल युवक को ग्रामीणों ने बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें युवक के आने से लेकर खुद को आग लगाने तक का पूरा नजारा रिकॉर्ड है। पुलिस ने वीडियो अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में युवती और उसके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है।
