CISF में निकली सरकारी नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे अभ्यर्थियों से जुड़ी है। दरअसल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स CISF की ओर से ओर से स्पोर्ट्स…

Government Jobs in Uttarakhand: Recruitment for 241 posts including Assistant Agriculture Officer

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे अभ्यर्थियों से जुड़ी है। दरअसल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स CISF की ओर से ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी GD के रिक्त 403 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से स्टार्ट की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 6 जून 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

जारी विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित खेल में राज्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए। हेड कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो।
बताते चलें कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद
अभ्यर्थियों को ट्रॉयल परीक्षण, दक्षता परीक्षण पीएसटी और दस्तावेजीकरण में बुलाने के लिए प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। तदपश्चात् योग्य अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षा के अगले चरणों के लिए प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे।

विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने से पहले, अभ्यर्थी को परीक्षा की सूचना में दिए गए दिशा-निर्देशों अर्थात् शैक्षिक योग्यताओं की अपेक्षाओं, आयु, शारीरिक मानक, खेल-कूद की पात्रता आदि की आवश्यकताओं की बहुत सावधानी से जांच कर लेनी चाहिए और खुद को संतुष्ट कर लें कि वे पद के लिए पात्र हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन केवल एक ही स्पर्धा के लिए जमा करें। अभ्यर्थी एक या अधिक स्पर्धा के लिए आवेदन जमा करता है, तो पहले आवेदन की गई स्पर्धा पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.cisf.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।