अल्मोड़ा में सड़क किनारे अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत, चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें

अल्मोड़ा – शहर के लक्ष्मेश्वर इलाके में शनिवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।…

Middle aged man died under suspicious circumstances on the roadside in Almora, severe injuries on face and head

अल्मोड़ा – शहर के लक्ष्मेश्वर इलाके में शनिवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं और आसपास खून फैला हुआ था, जिससे लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। घटना शनिवार रात की है।


लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास खुटकुणी भैरव मंदिर के ऊपर सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो तुरंत नगर के झिझाड़ वार्ड के पार्षद अमित साह ‘मोनू’ और नंदादेवी वार्ड के पार्षद अर्जुन बिष्ट को सूचना दी। इसके बाद 108 एंबुलेंस के ज़रिए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह, निवासी धार की तूनी के रूप में हुई। थोड़ी देर में मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और आज पंचायतनामा के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, अधेड़ के सिर और चेहरे पर काफी चोटें थीं, जिससे खून बह रहा था। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये चोटें किसी वाहन की टक्कर से आईं या वो खुद गिरकर घायल हुआ। कुछ लोग इसे सड़क हादसा बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वो नशे की हालत में होने की वजह से गिर गया होगा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।
पुलिस ने इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।