दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देशभर में बदला मौसम का मिजाज

अल्मोड़ा। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत और देशभर में शनिवार देर रात मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। कई इलाकों में तेज…

Weather will change again in Uttarakhand

अल्मोड़ा। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत और देशभर में शनिवार देर रात मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश देखने को मिली। भारी बारिश और आंधी के बाद उत्तराखंड, दिल्ली हिमांचल प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन और भयंकर जलभराव हो रहा है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर और उत्तर-भारत के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही अगले सप्ताह भी प्री मानसून गतिविधियों के बढऩे की संभावना है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिल रही है।