नई दिल्ली से आई खबर में रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही में ट्रेन के टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर छपी है वो देश के जवानों को सम्मान देने के मकसद से लगाई गई है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए वीरों को सलाम करते नजर आ रहे हैं.
रेलवे की तरफ से बताया गया कि सिर्फ टिकट पर तस्वीर ही नहीं बल्कि देशभर के जोनल और डिविजनल रेलवे स्टेशनों पर तरह तरह के कार्यक्रम कराए गए. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाने के लिए जगह जगह आयोजन किए गए.
रेलवे बोर्ड में सूचना और प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इस बारे में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जिन सैनिकों ने हिस्सा लिया उनके सम्मान में प्रधानमंत्री की ये तस्वीर लगाई गई है. देश के बड़े स्टेशनों को तिरंगे की थीम पर सजाया गया. स्कूली बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई गई.
कई जगहों पर स्क्रीन के जरिए वीडियो भी चलाए गए जिनमें इस ऑपरेशन के दौरान सेना की बहादुरी को दिखाया गया. जम्मू पठानकोट नई दिल्ली श्रीनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर खास तरह की बेंचें लगाई गईं जिन्हें सैनिकों की वर्दी के रंगों में रंगा गया.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मू डिविजन में कुछ स्टेशनों को सिंदूर के रंग में रंगा गया. पठानकोट स्टेशन की तस्वीर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें उन्होंने लिखा रंग ये सिंदूर का.
नई दिल्ली स्टेशन समेत कई जगहों पर जो बेंचें लगाई गईं उन्हें सैनिकों के लिए आरक्षित किया गया. उन पर सैनिक सम्मान लिखा गया. उत्तरी रेलवे की सीपीआरओ हिमांशी उपाध्याय ने बताया कि प्रतीक्षालय की सीटों को भी फौजियों के नाम किया गया है.
जम्मू संभाग से जारी प्रेस नोट के मुताबिक जम्मू सांबा मुकेरियां गुरदासपुर पठानकोट और कठुआ के रेलवे स्टेशनों पर सैनिकों के सम्मान में ड्रेस कोड के रंगों की पेंटिंग की गई. हर बेंच पर सैनिक सम्मान लिखा गया.
उत्तर मध्य रेलवे जोन की ओर से भी ऐसे आयोजन किए गए. स्काउट गाइड और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली गई.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इन कार्यक्रमों को लेकर लोगों में उत्साह रहा. बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. स्टेशनों की स्क्रीन पर देशभक्ति से जुड़े वीडियो और गाने भी दिखाए गए.
