आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तीती में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी का समारोह चल रहा था और इसमें कई लोग नाच रहे थे तभी युवक के हाथ से देसी कट्टे से अचानक गोली चल गई जिसकी वजह से पास में ही नाच रहे 13 वर्षीय भांजे के सिर में गोली लग गई।
यह गोली उसके सिर के आर पार निकल गई जिसके बाद बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से विवाह समारोह में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई है।
पुलिस का कहना है कि ग्राम तीती में विवाह समारोह था। इस दौरान सभी लोग खुश होकर नाच रहे थे। यही के निवासी पवन चौहान ने अपना अवैध देसी कट्टा बाहर निकाला और नाचते हुए उसे लोड करने लगा। इस दौरान अचानक गोली चल गई। पास ही में नाच रहे उसके भांजे अजय मुकेश के सिर में यह गोली आर पार हो गई।
गोली लगते ही अजय गिर गया और हैरत की बात यह है की गोली चलने के बाद भी पवन को इसका पता नहीं चला वह नाचता ही रहा। जैसे ही लोगों ने अजय को गिरते देखा, भगदड़-सी मच गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी पवन को हिरासत में लेकर उसके पास से अवैध कट्टा बरामद किया। बालक का शव परीक्षण कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या और अवैध हथियार रखने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
