हरियाणा के हिसार की रहने वाली युटुबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति से पूछताछ अभी भी चल रही है। यूट्यूब पर ज्योति Travel with Jo नाम के एक चैनल को चलाती हैं और इसमें वो भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों के ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं।
युटुब की हर महीने की कमाई सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे आइए जानते हैं कितनी है उनकी कमाई
यूट्यूब पर कितने फॉलोअर्स?
यूट्यूब पर ज्योति के 3,77000 फॉलोअर्स है। वही इंस्टाग्राम पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। यूट्यूब पर उनकी वीडियो पर मिलीयन व्यूज भी आते हैं वहीं कुछ पर उनके लाखों में भी व्यूज आते हैं । उनकी किसी भी वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज नहीं हैं।
यूट्यूब से कितनी कमाई?
वही ज्योति की कमाई इस बातों में निर्भर करती है कि उनका वीडियो कौन-कौन देखता है और कितने स्पॉन्सर हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति महीने में 10 वीडियो शेयर करती हैं तो महीने में उनकी इनकम 50000 से डेढ़ लाख रुपए के बीच होती है। वही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि यूट्यूब प्रति हजार व्यूज के कितने पैसे दे रही है। अगर 1000 व्यूज के 85 से 250 तक के रुपए मिलते हैं तो उसे हिसाब से यह आंकड़ा ₹100000 तक जाता है।
इंस्टाग्राम से कमाई
वहीं दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर भी उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इससे भी वो कमाई करती होंगी। इसके चलते उन्हें स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स भी मिलते होंगे। एक इंफ्लुएंसर को ब्रांड डील के 20 से 50 हजार रुपये मिलते हैं तो अगर ज्योति को ऐसी ही डील्स 2-3 भी मिलती होंगी तो वो 2 लाख तक भी कमाती होंगी। यूट्यूब और इंस्टाग्राम की कमाई जोड़ें तो ज्योति महीने में 1 लाख 10 हजार से लेकर 3.5 लाख रुपये की कमाई करती होंगी। बता दें ये सिर्फ अनुमान पर आधारित है।
