शाहजहांपुर के खुटार इलाके में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गांव नगरा मोड़ के पास बरात से लौट रहे चार युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि एक गंभीर घायल को लखनऊ रेफर किया गया है.
हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवक रिश्तेदारी में आपस में भाई लगते थे और एक ही बाइक पर सवार होकर बरात से लौट रहे थे. खुटार के गांव राठ निवासी अमित की शादी थी. जिसमें शामिल होने के लिए उसका भांजा राजीव लखीमपुर के मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बिलहरा से राठ आया था. उसके साथ पारिवारिक भाई आकाश, शिवम और अंकित भी बरात में शामिल हुए. रात करीब 12 बजे चारों युवक बंडा के गांव किशनपुर पड़री से बरात से लौट रहे थे.
नगरा मोड़ के पास अचानक उनकी बाइक को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. शिवम, राजीव और अंकित को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान राजीव और शिवम की मौत हो गई. अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
तीनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव बिलहरा में मातम छा गया. तीनों एक ही परिवार के थे. शिवम की शादी 18 दिन पहले ही हुई थी, जबकि राजीव और आकाश की शादी की तैयारियां चल रही थीं. गांव में एक साथ तीन अर्थियां उठीं तो हर आंख नम हो गई. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले. मातम के बीच परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया.
