Almora Breaking: रोडवेज की बस में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़,सहयात्रियों ने जमकर धुना

अल्मोड़ा से गुड़गांव जा रही बस में सरेआम छेड़छाड़ से अफरातफरी मच गई।लोगों ने मनचलों को जमकर धुना,और इसमें से एक को पुलिस के हवाले…

Woman travelling in a roadways bus was molested, fellow passengers beat her up badly

अल्मोड़ा से गुड़गांव जा रही बस में सरेआम छेड़छाड़ से अफरातफरी मच गई।लोगों ने मनचलों को जमकर धुना,और इसमें से एक को पुलिस के हवाले का कर दिया।हंगामे की वजह से बस 35 मिनट बाद रवाना हुई।


बताया जा रहा है कि गुड़गांव से अल्मोड़ा जाने वाली बस संख्या यूके o7पी 6090 अल्मोड़ा रोडवेज स्टैंड में खड़ी थी कि बस में बैठे 2 युवकों ने महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ की।उसके बाद वो लोग अपने साथियों के साथ आए और महिलाओं के साथ यात्रा कर रहे परिजनों के साथ भी मारपीट की,इधर हंगामा बढ़ते देख बस में बैठे अन्य यात्रियों और आसपास से गुजर रहे लोगों ने हंगामा कर रहे लोगों को पकड़कर पीट दिया।इस बीच पुलिस को सूचना दे दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बीच बचाव कर हंगामा कर रहे लोगों में से एक को पकड़ लिया,लेकिन उसके 2 अन्य साथी वहां से भाग निकले।