लैब असिस्टेंट की परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी , असली कैंडिडेट की तलाश में जुटी पुलिस

देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लैब असिस्टेंट की परीक्षा में एक शख्स को दूसरे की जगह बैठकर पेपर देते हुए रंगे…

1200 675 24197163 thumbnail 16x9 pic

देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लैब असिस्टेंट की परीक्षा में एक शख्स को दूसरे की जगह बैठकर पेपर देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया है. ये मामला थाना कैंट इलाके का है. केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में सीबीएसई की ओर से आयोजित परीक्षा के दौरान ये फर्जीवाड़ा सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक 18 मई को परीक्षा आयोजित की गई थी. दूसरी पाली में जब परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच हो रही थी. उसी दौरान एक युवक का चेहरा और अंगुलियों के निशान उस अभ्यर्थी से मेल नहीं खा रहे थे जिसका एडमिट कार्ड उसके पास था.

जांच में पता चला कि आरोपी का नाम चंद है और वह फिरोजाबाद का रहने वाला है. वह असली उम्मीदवार सौरभ सिंह की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. परीक्षा केंद्र के इंचार्ज ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

एसएसपी अजय का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. असली अभ्यर्थी सौरभ सिंह की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए नकल विरोधी कानून के तहत कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसी दिन देहरादून के अलग अलग केंद्रों पर इसी परीक्षा के दौरान नकल करने की कोशिश कर रहे 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. थाना पटेलनगर और डालनवाला में तीन अलग अलग मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं.