आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने मिलकर हैदराबाद में एक बड़ा ऑपरेशन किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया जो विस्फोट की साजिश रच रहे थे। विजयनगरम का सिराज उर रहमान गुप्त सूचना पर पकड़ में आया। छापेमारी में उसके परिसर से अमोनिया सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर जैसे विस्फोटक सामान बरामद हुए।
जांच में सिराज ने हैदराबाद के एक और शख्स सैयद समीर का नाम बताया जिसे पुलिस ने जल्दी ही पकड़ लिया। दोनों आरोपी फिलहाल हिरासत में हैं और अदालत में पेश किए जाएंगे। पुलिस ने आम लोगों से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि सिराज और सैयद का आईएसआईएस से संबंध है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि इन दोनों के तार कहां तक जुड़े हैं।
वहीं दूसरी तरफ ओडिशा पुलिस ने पुरी के यूट्यूबर और पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से जुड़े मामलों की जांच शुरू कर दी है। ज्योति के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। भारत ने उस अधिकारी को जासूसी के आरोप में 13 मई को देश से बाहर कर दिया था।
