मेरठ में चलती हुई ट्रेन से पहले गिरी महिला फिर बचाने के लिए ट्रेन से कूदा बेटा फिर भी आंखों के सामने हुई मां की मौत

मेरठ से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली से सहारनपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन में सवाल…

n6648153211747618139985ff0555b49276bf2bb431031b086322d415c9cb85714d16b267dc06c7a7a17066 1

मेरठ से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली से सहारनपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन में सवाल 53 वर्षीय महिला सुमन चलती ट्रेन से गिर गई।

मां को गिरता देखकर 28 वर्षीय बेटे करण ने बिना कुछ सोचे समझे ट्रेन से नीचे छलांग लगा दी। हादसे में सुमन की मौके पर मौत हो गई जबकि करण घायल हो गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करण का इलाज करने के बाद अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि सुमन दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली थी। वह मूल रूप से खतौली की निवासी थी वह अपने बेटे करण कुमार के साथ इंटरसिटी से मायके खतौली जा रही थी।

ट्रेन जैसे ही मेरठ कैंट स्टेशन को पार करके बोल संख्या 168 पर पहुंची सुमन डिब्बे के दरवाजे के पास खड़ी थी अचानक बैलेंस बिगड़ने से वह ट्रेन के नीचे गिर गई।


बेटा करन अपनी मां के पास ही खड़ा था। यह देखकर खुद को रोक नहीं सका और मां को बचाने की कोशिश में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। दोनों रेलवे ट्रैक के किनारे जा गिरे। करन ने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए मां के पास पहुंचा, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सुमन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। खून से लथपथ मां को देख करन भी कुछ देर के लिए बेसुध हो गया।


जानकारी मिलने के बाद रेलवे फाटक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कंकर खेड़ा पुलिस ने जांच शुरू की और शव को मोर्चरी भिजवा दिया। प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। उसकी स्थिति अब स्थिर है।


इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि करन के माध्यम से उसके परिवार और खतौली स्थित रिश्तेदारों को सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था।

फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।