उत्तराखंड से आया बेहद दर्दनाक मामला, 20 साल पहले मां ने दी थी जान अब पिता और बेटी ने भी कर ली आत्महत्या

समीपवर्वी बजून निवासी डीएसबी की छात्रा भाग्यश्री को पिता गोपाल दत्त बेहद लाड़ करता था। वह गांव में खच्चर चला कर किसी तरह गुजर करता…

n66481969817476172504554261fdc8b736255c0660700be8a37842661cc686ad65ab13ff21ae8da9b4ba00

समीपवर्वी बजून निवासी डीएसबी की छात्रा भाग्यश्री को पिता गोपाल दत्त बेहद लाड़ करता था। वह गांव में खच्चर चला कर किसी तरह गुजर करता था मगर बेटी को कभी गरीबों का एहसास नहीं होने दिया।

बेटी की हर बात मानने वाले गोपाल दत्त ने आधी रात जब उसे बिस्तर पर मरे हुए देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया इस घटना के बाद उसने खेत के किनारे रखा कीटनाशक पी लिया।


मृतक के परिवार को आत्महत्या की पुरानी घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। करीब 20 वर्ष पूर्व गोपाल की पत्नी और उसके कुछ दिनों बाद छोटे भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी।


बजून क्षेत्र में पिता व बेटी के एक साथ कीटनाशक गटक जीवनलीला समाप्त कर लेने की घटना से हर कोई स्तब्ध है। ग्रामीण अब इसे 20 साल पुरानी घटना से जोड़कर देख रहे हैं तब भाग्यश्री केवल 6 महीने की थी और उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी जिसके पास गोपाल दत्त के छोटे भाई ने भी आत्महत्या की।

मां के चले जाने के बाद गोपाल दत्त ने करीब ढाई साल के बेटे और 6 महीने की भाग्यश्री की जिम्मेदारी खुद उठाई। कुछ वर्ष पहले बेटा अपने मामा के घर दिल्ली चला गया था।
मृतक के चाचा बालादत्त जोशी का कहना है कि गोपाल अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था उसने बेटी की हर इच्छा पूरी की।

रात दोनों के बीच पता नहीं क्या हुआ इसके बेटी व पिता अगल-बगल स्थित अलग-अलग घरों में सोए थे।


रात को पिता ने भाग्यश्री के कमरे में जाकर देखा तो वह बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पास में कीटनाशक की बोतल पड़ी देखी। इसके बाद पिता ने भी कीटनाशक दवा पीकर खेत के किनारे अपनी जान दे दी।

सुबह करीब 8:00 बजे ग्रामीणों को इस घटना के बारे में पता चला सूचना पर राजस्व निरीक्षक पहुंचे और दोनों के शवो को लेकर अस्पताल गए।


यह जानकारी दिल्ली रहने वाले भाग्यश्री के मामा को जब दी गई तो उन्होंने बिना उनकी मौजूदगी के भांजी का शव उठाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिसके बाद मदद के लिए पहुंचे कई ग्रामीणों ने अस्पताल से ही किनारा कर लिया।

राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


बताया जा रहा है कि भाग्यश्री पिता को शादी में जाने की बात कह कर घर से गई थी। वह शादी में नहीं गई उसने लेकर लोगों के बीच अभी भी संशय बना हुआ है। मृतक के पड़ोसियों का कहना है कि रात को बाप व बेटी के बीच कहासुनी हुई जिसके पास करीब 9:30 बजे भाग्यश्री को फोन किया गया था।


इस दौरान उससे उनके घर पर आकर रुकने के लिए भी कहा था, पर वह घर पर पाला हुआ कुत्ता अकेला हो जाने की बात कहकर पड़ोसियों की बात को नकार दिया। जिसके कुछ ही घंटों बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।


पिता व बेटी के आत्मघाती कदम के बाद लोगों में अलग-अलग तरह ही चर्चा है। मृतक के पड़ोसी कुछ युवकों ने बताया कि भाग्यश्री ने रात को अपनी दोस्त को मैसेज कर जहर खाने की बात बताई थी। जिसके बाद दोस्त के पिता ने गांव के ही किसी व्यक्ति को यह जानकारी दी थी।

युवती द्वारा किसी को मैसेज करने अथवा कोई सुसाइड नोट लिख कर जाने की बात से राजस्व पुलिस इनकार कर रही है।


राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी ने बताया कि मृतका का मोबाइल व कमरे में बरामद अन्य सामान कब्जे में लिया गया है। मामले में जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।