भारतीय सेना ने किया स्पष्ट, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की समाप्ति की खबरें पूरी तरह भ्रामक

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह चर्चा तेज़ थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष विराम केवल 18 मई तक सीमित है।…

n6647763841747565161219823179dcfed0b16fdec2223ecf72cb41f591da87cc767712adad6e48e682044b

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह चर्चा तेज़ थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष विराम केवल 18 मई तक सीमित है। इस बीच भारतीय सेना ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि 18 मई को कोई भी सैन्य स्तर की बातचीत निर्धारित नहीं है और युद्धविराम समाप्त होने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

भारतीय सेना के मुताबिक, 18 मई को डीजीएमओ स्तर की कोई वार्ता तय नहीं है। सेना ने कहा है कि 12 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच जो बातचीत हुई थी, उसमें संघर्ष विराम को लेकर सहमति बनी थी और इसकी कोई समाप्ति तिथि तय नहीं की गई है। इसका अर्थ है कि यह युद्धविराम अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

सेना का यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच 18 मई को युद्धविराम खत्म हो जाएगा और उसी दिन डीजीएमओ स्तर की बातचीत भी होनी है। इन खबरों के चलते आम लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई थी।

सेना ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि ऐसी किसी बैठक की योजना नहीं है और न ही युद्धविराम समाप्त किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2021 से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम लागू है, जिसकी पुष्टि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने समय-समय पर की है।

भारतीय सेना के इस बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है कि न तो युद्धविराम समाप्त हो रहा है और न ही कोई नई बातचीत होने जा रही है। संघर्ष विराम की व्यवस्था पूर्ववत जारी है और इसे लेकर फिलहाल किसी भी प्रकार के बदलाव की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।