शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग बना जानलेवा, प्रेमी ने युवती के पिता को कार से कुचलने की कोशिश , वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता को कार से…

n6647158951747563919763b39f1c4cf0b91b8cf70b397354cb372117a7af51467645e148474a5b9c4b5e2b

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता को कार से कुचलने की कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार युवक ने बाइक सवार व्यक्ति पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी.

बाइक सवार और कोई नहीं, बल्कि युवती का पिता था, जो समय रहते मौके पर पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भागने की तैयारी में थी. जैसे ही वह प्रेमी की कार में बैठी, पिता ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. बेटी को कार से नीचे उतार लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी.

https://x.com/Live_Hindustan/status/1923705908950872223?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1923705908950872223%7Ctwgr%5Ec8b6f7b92f1296bea51d6cc74d4ccce6f3b7b194%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

इसके बाद युवक वहां से कार लेकर भागने लगा. युवती का पिता भी पीछे-पीछे बाइक से उसका पीछा करने लगा. तभी युवक ने बौखलाकर जान से मारने की नीयत से कार बाइक पर चढ़ा दी. गनीमत रही कि युवती के पिता समय रहते बाइक से कूद गए और उनकी जान बच गई. इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया.

यह घटना शाहजहांपुर के सदर थाना क्षेत्र के सुदामा चौराहे की है. शनिवार दोपहर की इस वारदात का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं मामले में सदर थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया गया है. दोनों पक्ष थाने में मौजूद हैं. अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.