कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने एक भक्त के सवाल का ऐसा जवाब दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब फैल रहा है।
दरअसल उनसे एक श्रद्धालु ने पूछा था कि जब हम गाय को माता कहते हैं तो भैंस को क्यों नहीं मानते। इसका जवाब सुनने के बाद वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे।
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि गाय को उसके खास गुणों की वजह से माता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी दिन गाय को गलती से कोई जहरीली चीज भी खिला दी जाए तो भी वो कभी ऐसा दूध नहीं देती जिससे किसी को नुकसान हो।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर गाय को कोई गंभीर बीमारी हो जाए जैसे कैंसर। तब भी उसका असर उसके दूध में नहीं आता। जबकि भैंस या बकरी बीमार हो जाए तो उसकी बीमारी का असर सीधे उसके दूध में नजर आता है।
उनका कहना है कि गाय में कुछ ऐसी खूबियां हैं जो किसी और जानवर में नहीं होती। और इसी वजह से ही उसे माता कहा जाता है।
अनिरुद्धाचार्य का यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
