देहरादून में पहले युवती से किया दुष्कर्म और फिर बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग से लिए 55 हजार रुपये

एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को उसके रिश्तेदारों को भेज कर उसे ब्लैकमेल भी किया…

Screenshot 20250508 084812 Google 6

एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को उसके रिश्तेदारों को भेज कर उसे ब्लैकमेल भी किया और युवती से इस तरह 55000 हड़प लिए। युवती की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


एसओ राजपुर शैंकी कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती सेलाकुई में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी युवक हेमंत खत्री से जान पहचान हुई थी। खत्री ने युवती से दोस्ती की शुरुआत में युवती ने इनकार किया।

लेकिन लगातार बातें करने से वह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए।
जनवरी 2025 में खत्री ने युवती को गजियावाला स्थित एक होटल में बुलाया। आरोप है कि खत्री ने वहां युवती को शराब पिलाई। शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया।


इस दौरान खत्री ने युवती का एक वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी।

खत्री ने इस वीडियो को एक बार देखे जाने वाला विकल्प चालू कर उसके रिश्तेदारों को भी भेजा था। इस तरह उसने पैसों की मांग की युवती डर गई और उसने 55000 दिए।


एसओ ने बताया कि अब खत्री उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। रकम न देने पर उसे धमकी भी दे रहा है।एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मेडिकल के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।