फुटपाथ पर सो रहा था शख्स, तभी पत्थर से कुचलकर कर दी गई हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या का एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में…

n663971573174704731141465ac0eaabf3e5e4d2ec19f80809e1714cdc19c0755e98fdd2398e7a4ec08b2b6

मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या का एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में रोड पर फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।


मृतक की पहचान नारायण पिता हीरालाल के रूप में हुई है जो सिवनी मालवा का निवासी था और इंदौर के सूर्य परिसर में एक दुकान में काम करता था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद भी हो गई है। मामले की जानकारी सुबह राहगीरों को तब लगी जब उन्होंने खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।


एमजी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आसपास की दुकानों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई दिया है।

अज्ञात बदमाश ने नारायण के सिर पर बड़े पत्थर से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।