बारात की बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, 3 की दर्दनाक मौत, कई घायल

बिहार के जहानाबाद में शनिवार सुबह बारात की बस और ट्रक के बीच काफी भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समय तीन लोगों…

n66372719817468706128131ac7d608d8ee99488e1f8daf8e75fa140fa589b843629e223b96d0cb3397565d

बिहार के जहानाबाद में शनिवार सुबह बारात की बस और ट्रक के बीच काफी भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समय तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है हादसा पटना गया -गया एनएच 22 पर लोदीपुर गांव के पास हुआ।


हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बाराती पटना जिले के दुल्हनगंज थाना क्षेत्र के लाल बड़सरा गांव के रहने वाले थे ललभद्र से बारात कादरगंज थाना क्षेत्र के दत्त मई गांव में गई थी। शादी के बाद वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।


बस में सवार एक का कहना है कि लोग बारात से लौट रहे थे। तड़के करीब 3 बजे उनकी बस की सामने से आ रहे हाइवे से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कुछ को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।


मृतकों की पहचान लाल भदसारा निवासी प्रिंस कुमार (10) एवं योग्य राम (45) और गया जिले के टिकारी कोयरी बिगहा निवासी अरुण शर्मा (35) के रूप में हुई है।