ग्रेटर नोएडा में जैसे ही शख्स उठा शौच करके, फट गई टॉयलेट सीट, हुआ धमाका, सहम गया पूरा परिवार

यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फट गई जिसके बाद युवक…

n66300884917464284721695e9cc0dddd55a0b2e74cfdfdcd263504b6bc70dddb5c74d52d6b15d4353cda79

यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फट गई जिसके बाद युवक घायल हो गया। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मकान के शौचालय की वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से गंभीर रूप से घायल युवक को स्वजन ने जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है।


युवक के परिवार ने बताया कि मीथेन गैस के विस्फोट की वजह से यह हादसा हुआ पुलिस में इस बारे में जानकारी से मना किया। सेक्टर 36 में मकान नंबर सी-364 सुनील प्रधान का है। मकान के शौचालय में वेस्टर्न टॉयलेट बना है।


बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3:00 बजे उनका पुत्र आशू नागर (20) ने शौच करने के बाद पानी डालने के लिए जैसे ही फ्लश चलाया वेस्टर्न टॉयलेट सीट धमाके के साथ फट गई। इसके बाद आग लग गई। विस्फोट और आगे की चपेट में आने से आशू का चेहरा हाथ पैर और निजी अंग झुलस गए।


धमाके से सीट के अवशेष लगने से वह गंभीर का रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आशू की चीख निकल पड़ी और परिवार वाले भाग कर आए किसी तरह आग से आशू को बचाया गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर का कहना है कि आशु को अभी ठीक होने में वक्त लगेगा।


आशु के पिता सुनील प्रधान ने टॉयलेट में मीथेन गैस एकत्रित होने से हादसा की आशंका बताई है। उनका कहना है कि वॉशरूम और किचन के बीच शाफ्ट में एसी का एक्जास्ट लगा है। इसके पीछे ग्रीन बेल्ट है। उनका यह भी कहना है कि शौचालय का नियमित उपयोग किया जाता है। ऐसे में विस्फोट होने के कारणों की जांच होनी चाहिए।


सिटीजन का कहना है कि ग्रेटर नोएडा का सीवर सिस्टम एकदम फ्लॉप है। पहले शौचालय में वेंट पाइप लगाया जाता था जिससे सीवर से निकलने वाली मीथेन गैस बिना नुकसान पहुंचाए वायुमंडल में चली जाती थी लेकिन इस समय मीथेन गैस पाइप के अंदर ही अटक जाती है। इस कारण यह घटना होती है।


निवासियों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से P3 गोल चक्कर के पास सीवर लाइन टूट गई है। इसकी मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से कहा भी जा चुका है लेकिन अभी तक उसके मरम्मत नहीं कराई गई है जिससे अधिकारियों की तरफ से इसे सही कराने में लापरवाही बरती जा रही है।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है। प्राधिकरण इसकी जांच कराएगा, किन कारणों से यह घटना हुई है।


वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग करते समय ये बरतें सावधानी:-
सीवर पाइप चोक न हो
फ्लशिंग की व्यवस्था ठीक हो
कोई लीकेज न हो