पाकिस्तान से अब एक भी चीज़ नहीं आएगी, भारत ने हर रास्ता बंद किया देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

भारत सरकार ने अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी सामान को भारत में आने से पूरी तरह रोक दिया है। चाहे वह सामान सीधा…

n66278720717462553088685097110889ddde440c2adc9fc0fb190a094c9f4164a33f730ee20d8db588b383

भारत सरकार ने अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी सामान को भारत में आने से पूरी तरह रोक दिया है। चाहे वह सामान सीधा पाकिस्तान से आए या किसी और देश के जरिए भेजा गया हो। सरकार ने यह फैसला हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है। उस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया।

दो मई को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई। इसमें साफ कर दिया गया कि अब पाकिस्तान से कोई भी चीज भारत नहीं आ सकेगी। सरकार ने कहा है कि यह फैसला देश की सुरक्षा और लोगों के हित में लिया गया है।

अब तक कुछ सामान किसी तीसरे देश के जरिए पाकिस्तान से भारत पहुंचता था। लेकिन अब वह रास्ता भी बंद हो गया है। विदेश व्यापार की नीति में इस रोक को एक नया प्रावधान बनाकर जोड़ा गया है।

अगर किसी को बहुत जरूरी स्थिति में पाकिस्तान से कोई सामान मंगवाना होगा तो उसके लिए सरकार से खास मंजूरी लेनी होगी। बिना इजाजत अब कुछ भी मंगवाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

सरकार ने ये फैसला आतंकवाद और सीमा पार से आने वाले खतरों को देखते हुए लिया है। अब पाकिस्तान से कोई लेनदेन नहीं होगा। चाहे वह सामने से हो या छिपाकर किया जाए। हर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है।