सफर बना हादसा हल्द्वानी से नैनीताल जा रही बस गिरी, मची चीख पुकार

रामनगर में एक बड़ा हादसा हुआ। हल्द्वानी से रामनगर आ रही एक प्राइवेट बस अचानक रास्ते में गेबुआ के पास पलट गई। बस खेत में…

1200 675 24078805 thumbnail 16x9 ramnagar aspera

रामनगर में एक बड़ा हादसा हुआ। हल्द्वानी से रामनगर आ रही एक प्राइवेट बस अचानक रास्ते में गेबुआ के पास पलट गई। बस खेत में जा गिरी। बस के पलटते ही वहां सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई और चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि बस हल्द्वानी से रामनगर जा रही थी और इसे हल्द्वानी के रहने वाले रजा हुसैन चला रहे थे। बस में कुल सात लोग सवार थे जिनमें परिचालक राकेश वर्मा जो काशीपुर के रहने वाले हैं और एक दूसरा चालक नाजिम जो खताड़ी रामनगर का रहने वाला है वह भी मौजूद था।

राकेश वर्मा ने बताया कि गाड़ी गेबुआ के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतर कर खेत में जा पलटी। इस हादसे में राकेश वर्मा खुद गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही रजा हुसैन और नाजिम को भी गहरी चोटें आई हैं। तीनों को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।

बाकी चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा जिससे बस सीधी खेत में जा पलटी।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह हादसा तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण न रहने की वजह से हुआ लगता है।

बस को क्रेन से बाहर निकाला गया है और मामले की जांच की जा रही है। घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और प्रशासन ने उन्हें हर मदद देने की बात कही है।