प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स का मानसून धमाका

Newsdesk Uttranews
5 Min Read

यदि आप इस सीजन में एलईडी खरीदने की सोच रहे है तो देर मत कीजिये एलईडी टीवी पर मानूसन ऑफर चल रहा है। सोनी के एलईडी टीवी पर प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स की ओर से बड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। ब्राविया सिरीज में 24 इंच से लेकर 85 इंच तक के एलईडी इस समय बाजार में उपलब्ध है।अल्मोड़ा में विगत 29 वर्षो से इलैक्ट्रानिक्स शोरूम संचालित कर रहे प्रकाश इलैक्टानिक्स के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि इस समय मानूसन आफर के तहत सोनी कंपनी के एलईडी मानसून ऑफर के तहत आकर्षक  छूट पर उपलब्ध है। इन मॉडलों में नया पिक्चर इंजन ’एक्स-रियल्टी’ इस्तेमाल होने स तस्वीर की गुणवत्ता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अन्य फीचर में वाईफाई कनैक्टिविटी, एचडी क्वालिटी, बिल्ट इन वूफर, फुल एचडी स्मार्ट टीवी, नेट फ्लैक्स सुविधा के साथ ही प्रोटक्शन प्रो की सुविधा दी गयी है। प्रोटक्शन प्रो में आकाशीय बिजली, डस्ट ( धूल ), मॉश्चर ( नमी ), बिजली के फ्लक्चुएशन से होने वाले नुकसान से बचाव की सुविधा मौजूद है। जापान की प्रमुख मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने भारत में अपना अगला एलईडी टीवी लॉन्च कर दिया है। इस समय बाजार में 85 इंच और 65 इंच का केडी के एचडीआर मौजूद है। इससे घर पर ही सिनेमा का आंनद लिया जा सकता है। सोनी के ब्राविया  सीरीज़ में 4के एचडीआर पैनल होता है। इसके अलावा बेहतरीन कलर अनुभव के लिए इसमें TRILUMINOS डिस्प्ले दिया गया है। ब्राविया टीवी के नए जेनरेशन मॉडल्स में स्मार्ट आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस फीचर में यह गूगल प्ले एनेबल होगा।

new-modern

sony brawia 1

नए ब्रावियाज में कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इनमें यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट, हेडफोन जेक और डिजिटल ऑडियो आउटपुट है। इसके अलावा ये वाई-फाई और ब्लूटूथ को सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा सिंगल टैप में यूजर्स नेटफ्लिक्स और गूगल प्ले को एक्सेस किया जा सकता है। इसके अन्य आकर्षक फीचर्स में एचडीआर कम्पैटीबलिटी, डीटीएस डिजिटल सराउंड, हाईब्रिड लॉग-गामा, एडीआर 10 सपोर्ट, सिनेमैटिक एस-फ्रंट सराउंड, डीएसईई और क्लियर ऑडियो प्लस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इनमें 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता रहेगी। इस सीरीज़ में आगे होने वाले अपडेट में टीवी में डोल्बी विज़न सपोर्ट ऐड हैं। ड्राप एण्ड बीट विद टोकियो मोड भी  है। हैंडी ट्रासपोर्टेबल होने से इसे पिकनिक में भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

sony brawia 1 1

ब्राविया विद होम थियेटर से ले घर पर ही सिनेमा का आनंद
ब्राविया के साथ सोनी होम थियेटर से घर पर ही सिनेमाहाल जैसा आंनद लिया जा सकता है। इसमे ब्लू टूथ, हाई पावर आडियो सिस्टम सहित अनके खूबिया शामिल है।
HT&RT40 साउंड बार में एक सबवूफर और 5 स्पीकर शामिल हैं, ज्ंसस इवल और इसके रियर स्पीकर में 600 पीक पॉवर मिल रहा हैं। इसका एक्सटर्नल सबवूफर 3 चैनल के साउंड बार के साथ मिलकर बढ़िया साउंड डिलीवर करते है। इसके दो रियर स्पीकर ऑडियो एक्सपेरिएंस को और ज्यादा बढ़ाते हैं. कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ ,एनएफसी वाई फाई, यूएसबी, एचडीएमआई पोर्ट प्रदान करता है। सोनी म्यूज़िक सेण्टर ऐप्प के साथ् आईओएस तथा एंड्राइड प्लेटफार्म पर भी काम करता है, इसे यूएसबी ड्राइव कनेक्ट करके म्यूजिक लिस्ट प्ले की जा सकती है।

sony home theature

हाई-रेसोल्यूशन ऑडियो को बढ़ाने के लिये डिजिटल एम्प हाई फ्रीक्वेंसी रेंज पर ऑडियो डिलीवर करता है और क्लियर ऑडियो के साथ ऑटोमेटिकली साउंड सेटिंग का एक्सपीरियंस भी मिलता है. इसके अलावा इसमें आवाज़ बढ़ाने या कम करने या फिर गाना बदलने या रोकने के लिए आसन गेस्चर भी इस्तमाल किये जा सकते हैं. इस डिवाइस में एल्डेक फीचर भी उपलब्ध है जो ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ-साथ उच्च-गुणवत्ता वाली ऑडियो प्रदान करते है। यह स्पीकर्स डीएसइई टेक्नोलॉजी (डिजिटल साउंड एन्हेंसमेंट इंजन) से लैस है जो हाई स्टूडियो क्वालिटी प्रदान करता है।