पहलगाम अटैक में संदिग्ध खच्चर वाला हुआ अरेस्ट, चश्मदीद महिला ने कहा उसने बंदूक की बात की और मेरा धर्म पूछा

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो के मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध खच्चर…

n66176801917456399945072ee88aecba71d9a10e0f47da9a2955f4c7ddf1f1073a72e62c51e5083be3fe3b

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो के मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध खच्चर वाले की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।

यह मामला तब सामने आया जब एक महिला पर्यटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसने एक संदिग्ध की फोटो को दिखाते हुए कहा कि इसने धर्म संबंधी सवाल पूछा और बंदूक की भी बात की।


गांदरबल पुलिस ने मामले की तेजी से जांच की और संदिग्ध को हिरासत में लिया। संदिग्ध की पहचान अयाज अहमद जंगल निवासी गोहीपुरा रैजन, गांदरबल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि संदिग्ध सोनमर्ग के थाजवास ग्लेशियर पर खच्चर चालक का काम करता है।


पुलिस ने संदिग्ध से गहराई से पूछताछ की और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी। आपको बता दे की महिला पर्यटक ने यह दावा किया था कि हमले से ठीक पहले 20 अप्रैल को वह बैसरन वैली घूमने गई थीं, तब संदिग्ध ने उन्हें खच्चर राइट कराई थी।

संदिग्ध ने उसे दौरान उनसे कई अजीब सवाल भी किया जैसे उनका धर्म क्या है धार्मिक स्थलों की यात्रा और दोस्तों की धार्मिक पहचान से जुड़े प्रश्न भी इसमें शामिल थे।


महिला पर्यटक ने अपने फोन में मौजूद फोटो और व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी उन्हें दिखाएं जिसमें उनके दोस्त भी संदिग्ध की पहचान की। फोटो में एक व्यक्ति मेहरून रंग की जैकेट और पजामा पहने नजर आ रहा है।


महिला पर्यटक ने दावा किया था कि खच्चर वाले के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उसने प्लान A और प्लान B जैसी कोडेड बातें सुनीं। कॉल में कहा गया ‘प्लान A ब्रेक फेल, प्लान B- 35 बंदूकें मैं भेजा हूं, घास में छुपी हैं।’ इसके बाद जब संदिग्ध को लगा कि महिला सैलानी उसकी बातों को गौर से सुन रही हैं, तो उसने स्थानीय भाषा में बात करना शुरू कर दिया था।