पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की याद में अल्मोड़ा नगर निगम के पार्षदों ने जलाए कैंडल, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाही की मांग

अल्मोड़ा: पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 24 अप्रैल की शाम नगर निगम के…

Councilors of Almora Municipal Corporation lit candles in memory of those killed in Pahalgam attack, demanded strict action against terrorists

अल्मोड़ा: पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 24 अप्रैल की शाम नगर निगम के पार्षदों ने कैंडल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी पार्षदों ने एक स्वर में भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।


कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शिखर होटल के पास शहीद पार्क में किया गया, जहां बड़ी संख्या में पार्षद एकत्र हुए। उन्होंने न केवल मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की, बल्कि इस प्रकार की घटनाओं को देश की अखंडता पर हमला करार दिया।


पार्षदों का कहना था कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना कायरता की निशानी है और ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। सभी ने मिलकर केंद्र सरकार से मांग की कि घटना में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।


इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में पार्षद दीपक कुमार, अनुप भारती, विकास कुमार, इंतखाब कुरैशी, रोहित कार्की, भूपेंद्र जोशी, वैभव पाण्डेय, मुकेश कुमार डैनी, कुलदीप मेर, चंचल दुर्गापाल, वंदना वर्मा, अंजू बिष्ट, जानकी पाण्डेय, किरण आर्या और गीता बिष्ट शामिल रहे।


इन सभी ने एकजुट होकर इस बात पर बल दिया कि जब तक आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त और निर्णायक नीति नहीं बनेगी, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।