नैनीताल:: कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में
सम्पन्न हुए विश्वविद्यालय सिनेट चुनाव की मतगणना में केवल सती एडवोकेट 9 वी बार कुमाऊँ विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य निर्वाचित हुए।
केवल सती पूर्व में पांच बार कुमाऊँ विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वे अल्मोड़ा कैम्पस में छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
सती पूर्व में पंडित नारायण दत्त तिवारी की सरकार में दर्जा राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। सती ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सभी स्नातक रजिस्ट्रड मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। और कहा कि वह कुमाऊँ विश्वविद्यालय के हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे। सती को मतगणना के पहले राउंड में ही विजयी घोषित किया गया।
