पहलगाम अटैक के बीच यूट्यूब से हटे फिल्म अबीर गुलाल के गाने, रिलीज पर भी लगी रोक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल अब फिर से विवादों में…

n6615992951745494318719b335a33f0aa6e73508249d27c67a2121e155048b7bd401118ab2d8a7b2b9441a

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल अब फिर से विवादों में घिर गई है, यही नहीं इस फिल्म का बहिष्कार भी किया जा रहा है।

इस फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूब से इसके गानों को हटा दिया गया है ।


कुछ दिन पहले ही अबीर गुलाल के दो गाने “खुदाया इश्क” और “अंग्रेजी रंगरसिया” को रिलीज किया गया था लेकिन अभी दोनों ही गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए गए।


दोनों गानों ‘खुदाया इश्क और’ ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को अब इंडिया में यूट्यूब पर नहीं सुना जा सकेगा। इसके अलावा साउंडट्रैक के ऑफिशियल राइट एस रखने वाले सारेगामा के यूट्यूब से भी दोनों गानों को हटा दिया गया है। उधर फिल्म अबीर गुलाल की इंडिया में रिलीज पर रोक भी लगा दी गई है।


आई एंड बी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक फवाद खान की फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग का मुद्दा फिर से उठाया जा रहा है।

फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाइज (FWICE) की तरफ से भी इंडियन स्टार्स को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने की बात कही गई है।