होली मनाने के बजाय गैरसैंण में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व सैनिक भुवन कठैत::तीसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन

गैरसैंण:: गैरसैंण के रामलीला मैदान में पूर्व सैनिक भुवन कठैत तीसरे गुरुवार को पूर्व सैनिक भुवन कठैत का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।कैबिनेट…

Screenshot 2025 0313 211942

गैरसैंण:: गैरसैंण के रामलीला मैदान में पूर्व सैनिक भुवन कठैत तीसरे गुरुवार को पूर्व सैनिक भुवन कठैत का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर कार्रवाई को लेकर उनकआ अनशन जारी रहा।
इस मौके पर उन्होंने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग भी उठाई। तीसरे दिन यानि गुरुवार को कई जनप्रतिनिधियों ने भी पूर्व सैनिक को समर्थन दिया। अनशनकारी कठैत का वजन गिरने की सूचना है।
11 मार्च यानि बीते मंगलवार से अनशन कर रहे अमसारी अल्मोड़ा के निवासी पूर्व सैनिक कठैत का कहना है कि वह वित्त मंत्री अग्रवाल एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के बयान से दुखी हैं। इसीलिए होली त्योहार न मनाने का निर्णय लेते हुये उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ी है। कहा कि मांगें माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार आज यानि गुरुवार को उनके वजन में गिरावट दर्ज की गई। वहीं तीसरे दिन भुवन के समर्थन में प्रदेश किसान मंच के अध्यक्ष व देवलचौड़ निवासी कार्तिक उपाध्याय (30) और भिकियासैंण जनपद अल्मोड़ा निवासी कुसुमलता बौड़ाई (24) भी आमरण अनशन पर बैठ गए। कुसुमलता आमरण अनशन के साथ ही मौन व्रत भी रखेंगी।
अनशनकारियों का कहना है कि उनके अनशन को राजनीतिक तौर पर समर्थन नहीं चाहिए और किसी को भी झंडे डंडे के साथ अनशन में प्रतिभाग नहीं करना चाहिए। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी धूमादेवी, जगदीश ढौंडियाल, ममंद सिलंगी की मीना देवी, नंदन सिंह नेगी, घुमा देवी, कुंवर सिंह रावत, हिमांशु पंवार आदि ने धरना दिया।(समाचार माध्यमों से तैयार रिपोर्ट)