बिग ब्रेकिंग : कच्ची शराब बनाते दो गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


अल्मोड़ा। जिले में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की ओर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को तहसील भनोली के पाली ग्राम में कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित 10 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ।

new-modern
https://uttranews.com/2018/08/31/aajadi-ke-sat-dasak-bad-aayee-light/


अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिलने के बाद आबकारी टीम ने छापामारी कर शिवदत्त पालीवाल तथा रोहित पालीवाल को ग्राम पाली से अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, मौके पर बरामद लगभग 105 लीटर शराब बनाने के सामान को भी नष्ट किया गया। छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक ताराचंद्र पुरोहित, राजेंद्र प्रसाद सहित आबकारी टीम मौजूद रहीं।

https://uttranews.com/2019/05/01/the-wedding-party-was-going-on-in-the-hotel-only-after-the-fall-tree-the-car-damaged-a-big-accident/