निर्माणाधीन सड़क का बदल दिया रूट , नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। टाटिक से तल्ली तोली के लिए बन रही सड़क के रूट बदलने पर ग्रामीणों ने यहां तोली में उग्र प्रदर्शन किया। एसडीएम मोनिका के समक्ष ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर सड़क को ढैंली गाॅव मोड़ने पर रोष जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 2011 से आम सहमति के बाद भी प्रशासन की लापरवाही के कारण इस सड़क पर विवाद बड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीण लगातार ज्ञापन देते रहे हैं। पीएमजीएस वाई की इस सड़क के मार्ग बदलने से अनुसूचित जाति के दर्जनों परिवार भूमिहीन हो रहे हैं और उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। 5 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम देकर जिलाधिकारी से ग्रामीणों के बीच जाकर इस विवाद को खत्म करने की मांग की है। बीडीसी कमला डसीला, गोपाल राम, किशन राम, गाविंद डसीला, बसंत राम, मिल राम, हरीश राम, गणेश प्रसाद, विमला देवी सहित 41 लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के ग्रामीण चाहते हैं कि यह सड़क तोली से होते हुए टकोली के पास ठाट बैंण्ड से कटी सड़क में मिल जाए जिससे क्षेत्र के सभी ग्रामीण इस सड़क से आच्छादित हो सके। इस सड़क से एक लिंक मार्ग जोड़कर भी इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया था लेकिन अभी इस दिशा में कोई सफलता नहीं मिली है। जिस कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष प्रदर्शन किया।