पिता के अनुपस्थिति में पावर टीलर से खेलने लगा मासूम, और आ गई मौत अल्मोड़ा के इस क्षेत्र का है मामला

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
ch2

new-modern

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ क्षेत्र चौखुटिया में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। खेत जोतने के लिए लगाए गए पावर टीलर की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत से गांव व परिवार में मातम पसर गया।
जानकारी के मुताबिक नौगांव अखोड़िया निवासी प्रताप सिंह भंडारी अपने पुत्र सूरज (9) को लेकर महतगांव में पावर टीलर (प्रचलित नाम मिनी ट्रैक्टर) से खेत जोतने गए थे। इसी दौरान वह जुताई के बीच में सुस्ता रहे थे कि अचानक उनका बेटा टीलर के पास पहुंच गया और उसे स्ट्रार्ट कर दिया। और उसकी चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई तथा माहौल गमगीन हो गया। बाद में सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पूछताछ में पिता व मां द्वारा मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई न चाहने के बाद सहमति से परिजन शव को घर ले गए। इसके साथ ही गांव का माहौल गमगीन हो उठा एवं परिवार में मातम पसर गया। सूरज की मां नीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी इस घटना के बाद गहरे मातम में हैं।

ch 1