अल्मोड़ा::पीएमश्री जीजीआईसी द्वाराहाट में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Almora::Health camp organized by PM Shri GGIC at Dwarahat अल्मोड़ा :: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में स्वास्थ्य शिविर लगाकर छात्राओं का स्वास्थ्य…

Screenshot 2024 1014 164819

Almora::Health camp organized by PM Shri GGIC at Dwarahat

अल्मोड़ा :: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में स्वास्थ्य शिविर लगाकर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


इस शिविर में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं की रक्त जांच की गई तथा समस्याओं को चिन्हित कर समाधान बताया गया।


छात्राओं को रक्त ग्रुप, आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेटलेट्स , टीएलसी, डीएलसी आदि के बारे में बताया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने शिविर को छात्राओं के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने छात्राओं से स्वस्थ दिनचर्या अपनाने तथा नियमित व्यायाम करने को कहा।


इस अवसर पर मां दूनागिरी पैथोलॉजी के लैब टेक्नीशियन मृत्युंजय भट्ट, एसएमसी अध्यक्ष हंसी बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष अनिल साह, किरन बिष्ट, माया मेहरा, रेनू तिवारी, चंद्र मोहन सिंह नेगी, दीपांशु रौतेला आदि उपस्थित रहे। डॉ मंजू रावत व प्रेमा जोशी ने भी का शिविर आयोजन में सहयोग दिया।