उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाला 14 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जाने कब और कौन सी भर्ती होगी

उत्तराखंड लोकसभा आयोग में 14 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया है। इस साल दिसंबर तक इनमें से आठ और अगले साल 6 अप्रैल…

Uttarakhand Public Service Commission has released the calendar of 14 recruitment examinations, know when and which recruitment will be held where

उत्तराखंड लोकसभा आयोग में 14 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया है। इस साल दिसंबर तक इनमें से आठ और अगले साल 6 अप्रैल तक 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि सचिवालय प्रशासन में अपर निजी सचिव परीक्षा की शुरुआत इस अक्टूबर से कर दी जाएगी। सचिवालय और आयोग में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भारती की परीक्षा 12 जनवरी से आयोजित की जाएगी।

राजकीय पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य परीक्षा का आयोजन अगले मार्च में होगा। इन तीनों भर्तियों के आयोग जल्द ही विज्ञापन भी जारी करेगा। पूर्व से जिन भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी तिथियां भी जारी कर दी गई हैं।

जाने कौन सी भर्ती कब होगी –

जीआईसी विभागीय परीक्षा – 29 सितंबर

सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा – 06 अक्तूबर

समीक्षा अधिकारी परीक्षा – 26 व 27 अक्तूबर

अपर निजी सचिव परीक्षा – अक्तूबर से शुरुआत

पीसीएस मुख्य परीक्षा – 16 से 19 नवंबर

ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक परीक्षा -22 नवंबर

पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार परीक्षा -18 दिसंबर

समीक्षा, सहा. समीक्षा अधिकारी परीक्षा -12 जनवरी 2025

पॉलिटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा -18 व 19 जनवरी

पॉलिटेक्निक सिविल, मैकेनिकल प्रवक्ता परीक्षा 22 फरवरी

पॉलिटेक्निक हिंदी, अंग्रेजी प्रवक्ता परीक्षा -23 फरवरी

पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य परीक्षा -मार्च में

इंटर कॉलेज प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा -06 अप्रैल

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा -02 सितंबर से

शारीरिक दक्षता, 15 दिसंबर को कांस्टेबल भर्ती, 29 दिसंबर को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा।