
डेस्क-: टिहरी जिले के मगरो पौखाल के पास तेज रफ्तार बारात की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई , खुशियों को मातम में बदलने वाली इस घटना में 2 बारातियों की मौत हो गई| जानकारी के अनुसार कार कांडीखाल से पालीखाल जा रही थी|
पुलिस और 108 की टीम मौके पर पहुंच गए हैं,तेज रफ़्तार को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है, सूचना के मुताबिक कार खाल मोटर मार्ग से श्रीनगर मोटर मार्ग पर गिरी थी |

Thku for news updatetion