Condolences in Uppa on the untimely demise of journalist Sheetal
अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2024- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौड़ियाल की पुत्र वधू पत्रकार शीतल तिवारी (38) के निधन पर उपपा में शोक की लहर है।
एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रखर पत्रकार शीतल तिवारी को 18 जुलाई को पौड़ी में दिमागी बीमारी के बाद पहले श्रीनगर मेडिकल कॉलेज व बाद में दून में इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे भर्ती होने से वेंटिलेटर पर थीं, किंतु तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज शाम 4:00 बजे उन्होंने अचेत अवस्था में अंतिम सांस ली।
शीतल के पति गौरव नौड़ियाल एक प्रखर पत्रकार हैं और उनकी एक छः माह की दुधमुंही बच्ची है।
उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को सुबह हरिद्वार में खड़खड़ी घाट में किया जाएगा।
शीतल के असामयिक निधन पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, गोविंद लाल वर्मा, महासचिव एडवोकेट नारायण राम, उछास की भावना पांडे, दीपांशु पांडे, भारती पांडे व अन्य कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि शीतल के निधन से उत्तराखंड व समाज ने एक संभावनाशील नेतृत्व व पत्रकार को खो दिया है जिसकी क्षति पूर्ति संभव नहीं है।
