इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। यहां कभी कुछ ऐसा होता है कि हमें हंसी आ जाती है तो कई बार अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं होता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है जिसने लोगों की होश उड़ा दिए हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रात के 3:00 बजे बिल्डिंग में एंट्री लेता है। इसमें सिक्योरिटी गार्ड उससे बात करता है और अंदर जाने की अनुमति भी देता है। मगर हैरानी वाली बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे में सिक्योरिटी गार्ड से नजर आ रहा है लेकिन उसके अलावा कोई और नहीं दिख रहा है।
कैमरे में कैद हुआ ‘भूत’
शुरुआत से वीडियो मैं दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड बिल्डिंग की एंट्री गेट पर लगे काउंटर पर बैठा है। यह वीडियो रात के 3:00 बजे का है। इसमें कोई भी शख्स नजर नहीं आ रहा है। सिक्योरिटी गार्ड आराम से बैठा है तभी उसे कोई आहट सुनाई देती है। गार्ड को सामने एक शख्स दिखाई देता है। वह कुर्सी से उठकर उसके पास जाता है और लाइन डिवाइडर हटाकर अंदर जाने की अनुमति भी देता है।
मगर यह एक ऐसा नजारा है जिससे सभी के होश उड़ गए हैं। इसमें आप देखेंगे की सिक्योरिटी गार्ड को तो शख्स नजर आ रहा है मगर वह कमरे में नहीं दिख रहा है
नेटिजन्स ने कैमरे में नजर ना आने वाले शख्स को भूत बताया है। माना जाता है कि भूत को कैमरे में कैद नहीं किया जा सकता है। बिल्डिंग में ‘भूत’ की एंट्री करने के दावे के साथ ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @crazyclipsonly नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
