रूद्रप्रयाग में मौसम ने बदली करवट : आंधी-तूफान के साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

कुलदीप राणा आज़ाद/ रूद्रप्रयाग

new-modern

रूद्रप्रयाग जनपद में दोपहर 3 बजे बाद यकायक मौसम बदलने लगा और देखते ही देखते कई क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है । जबकि जनपद के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई है जिसने किसानों की साग भाजी समेत धान की नव अंकुरित फसल को चौपट कर दिया जखोली क्षेत्र के पौंठी, भटवाडी, लोंगा समेत दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि का कहर बरपा है जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है
उधर मौसम खराब होने से केदारनाथ की यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों को भी भारी दिक्कतें झेलने पड रही हैं
ऑलवेदर निर्माण के चलते जरा सी बारिश में कई स्थानों से पत्थर खिसक रहे हैं जिस कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड रहा है। जाहिर है कि मानसून सत्र की पहली बरसात की दस्तक से ही हालात बिगड़ने लगे हैं।

https://uttranews.com/2018/11/17/angad-ka-pair-nahi-hila-paye-rawan-ke-veer/