नौकरी अगर प्राइवेट हो तो लोग उसे चेंज कर लेते हैं और फिर अच्छी सैलरी के चक्कर और अच्छी पोजीशन के चक्कर में दूसरे जगह ज्वाइन कर लेते हैं। खासकर आजकल की यंग जनरेशन हर साल 2 साल 5 साल में नौकरी है बदल देती है।
Guinness World record: आपने भी अगर किसी कंपनी में नौकरी की होगी तो ज्यादा से ज्यादा 10- 15 साल की सबसे लंबी नौकरी की होगी लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसे एक ही कंपनी में 84 साल तक लगातार नौकरी की। इसके साथ उसने दुनिया के सबसे ज्यादा समय तक एक ही कंपनी में काम करने के लिए रिकॉर्ड भी बना लिया।
ब्राजील के वाल्टर ऑर्थमन ने 84 साल तक एक ही कंपनी में काम करके अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया। वाल्टर ऑर्थमन ने 84 साल तक एक ही टेक्सटाइल कंपनी में काम किया। पहले नौकरी से लेकर रिटायरमेंट तक वह एक ही कंपनी में काम करते रहे। 15 साल की उम्र में उन्होंने 17 जनवरी 1938 में टेक्सटाइल कंपनी इंडस्ट्रियल रेनोक्स में नौकरी ज्वाइन की।
इंडस्ट्रियास रेनोक्स कंपनी का नाम बादल में बदलकर रेनॉक्स व्यू हो गया। कंपनी ने अधिकारी बदले लेकिन उस कंपनी में वॉल्टर नहीं बदले। सेल्समैन के तौर पर नौकरी ज्वाइन करने वाले वॉल्टर को प्रमोशन भी मिला वह सेल्समैन से मैनेजर बन गए। इसके बाद से उन्होंने एक ही कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम किया।
पिछले 84 साल से वो एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं। जो अब तक का सबसे अनोखा रिकॉर्ड है। इससे पहले एक ही कंपनी में इतना लंबे वक्त बताने वाला कोई इंसान नहीं रहा है। पढ़ने में तेज वॉल्टर ने 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था।
हाल ही में वॉल्टर ने अपना 100 वां जन्मदिन भी मनाया। अपने इस रिकॉर्ड पर वॉल्टर ने कहा कि वो भविष्य के बारे में या बीते कल के बारे में ज्यादा नहीं सोचते, और न ही ज्यादा प्लानिंग करते हैं, वो हर दिन को चुनौती के तौर पर लेते हैं। यही उनकी सक्सेस का सबसे पड़ा राज है।
