अब मेटा एआई हिंदी में देगा जवाब, जानिए आप किस तरह दें सकतें हैं जवाब

वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। मेटा एआई को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया गया है। मेटा एआई…

Now Meta AI will answer in Hindi, know how you can answer

वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। मेटा एआई को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया गया है। मेटा एआई को इस्तेमाल करने के लिए किसी अकाउंट को बनाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इसको आप अपने वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।


आप मेटा एआई का इस्तेमाल गूगल सर्च की तरह कर सकतें हैं।
यदि हमें अपने क्षेत्र का मौसम जानना हो तो हम वॉट्सऐप पर इनबिल्‍ट हो चुके मेटा एआई से चैट कर सकते हैं।मेटा एआई अब हिंदी समेत 7 नई भाषाओं में उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स 7 नई भाषाओं में वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे। इस तरह वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले के मुकाबले चैटिंग और वीडियो कॉलिंग करना आसान और मजेदार हो जाएगा।

हिंदी के अलावा मेटा एआई हिंदी रोमन, फ्रेंच, जर्मन, इतावली, स्पैनिश और पुर्तगाली भाषा को भी सपोर्ट करेगा। जिसकी जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग में दी है। कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी के मुताबिक, जल्द ही और भी भाषाएं शामिल की जाएंगी। यूजर्स अब गणित और कोडिंग जैसे सवालों के लिए हिंदी में सहायता के लिए एडवांस्ड मेटा एआई मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं।