हिमसोना टमाटरों ने किसानों की कर दी बल्ले बल्ले, बरसा रहा है पैसा ही पैसा

सोलन सब्जी मंडी में हिमसोना टमाटर से किसानों की बढ़िया आमदनी हो रही है। इस टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं। यह टमाटर बेंगलुरु…

Himsona tomatoes have made farmers very happy, money is pouring in

सोलन सब्जी मंडी में हिमसोना टमाटर से किसानों की बढ़िया आमदनी हो रही है। इस टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं। यह टमाटर बेंगलुरु और नासिक के टमाटर से भी अच्छा होता है।

बताया जा रहा है कि अगर टमाटर की क्वालिटी अच्छी रहती है तो किसानों को इसके कई ज्यादा दाम मिलते हैं। बुधवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दामों में इस साल का अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला।हिमसोना टमाटर बढ़िया क्वालिटी के कारण काफी अच्छे दामों में बिक रहा है।

मंगलवार को सब्जी मंडी में हम सोने के 15 क्रेट टमाटर 26,451 रुपये में बिका है। ये इस साल अब तक का सबसे अधिक रेट है। हिमाचल की हिमसोना वैरायटी बेंगलुरु के टमाटर को टक्कर दे रही है। अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी तरह के अच्छे क्वालिटी का टमाटर अगर बरकरार रहा तो ग्रेडिंग के हिसाब से क्रेट में पैकिंग करके किसान टमाटर लेकर अगर आते हैं तो अच्छे दाम मिलेंगे।

आपको बता दे की सोलन सब्जी मंडी में आज अश्वनी खड्ड, कायलर, देवठी और गिरीपुल के आसपास के क्षेत्रों के किसान दूसरी वैरायटी का टमाटर लेकर मंडी में पहुंचे थे। इसके दाम भी किसानों को बढ़िया मिले हैं।
किसानों का कहना है कि टमाटर के बीज में भी अब काफी फर्क देखने को मिल रहा है जिसका असर टमाटर सीजन पर भी पड़ा है लेकिन बारिश न होने की वजह से इस सीजन में टमाटर थोड़ी देर से आए,साथ ही क्वालिटी पर भी असर पड़ा।

किसानों का कहना है कि कृषि विभाग को बीच के रखरखाव और सही बीज किसानों को उपलब्ध करवाने चाहिए जिससे उनकी आमदनी और ज्यादा बढ़ सके सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे।

किसान का कहना है कि बेंगलुरु का टमाटर देश भर में बड़ी मंडियों में छाया हुआ है, लेकिन हिमाचल के टमाटर की क्वालिटी लगातार बरकरार है। ऐसे में बाहरी राज्यों के व्यापारी सोलन सब्जी मंडी में आकर टमाटर खरीद रहे हैं।

15 अगस्त के बाद टमाटर के दामों में फिर से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा क्योंकि उसे समय बेंगलुरु और नासिक के टमाटर में भी काफी फर्क आ जाता है। ऐसे में पिछले वर्ष की तरह इस साल भी टमाटर का व्यापार बढ़िया होने की उम्मीद है।