आईएमडी ने राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी, येलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान का बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी द्वारा देहरादून के साथ ही तीन जिलों में भारी बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया…

IMD warns of heavy rains in three districts of the state, issues yellow alert

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान का बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी द्वारा देहरादून के साथ ही तीन जिलों में भारी बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी होते ही प्रशासन सतर्क हो गया है।

वही दूसरी ओर, बारिश के बाद भूसखलन से प्रदेश में कईं सड़कें भी बंद है।

फिलहाल बंद सड़कों को खोलने का काम अभी भी जारी है। लेकिन अब भी खराब मौसम लोगों के लिए एक चुनौती बना हुआ है। देहरादून समेत तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।