School Holiday: उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा को देखते हुए यहां के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के स्कूलों और कॉलेज में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार यह छुट्टियां घोषित की गई है।
26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक यहां विद्यालय बंद रहेंगे और इस संबंध में अधिकारी का आदेश भी जारी कर दिया गया है। सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक सीबीएसई एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में, मद्रास मदरसा डिग्री कॉलेज द्वारा टेक्निकल इंस्टिट्यूट सभी को बंद रखा जाने का आदेश का जारी किया गया है।
कावड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश में कुल जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसमें मेरठ मुजफ्फरनगर भी शामिल किए गए हैं। 26 अगस्त 2 अगस्त तक यहां पर पूर्ण अवकाश घोषित किया जा रहा है और इस बीच सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

